Aadhar Card

आधार कार्ड क्या है ( what is Aadhar Card ) ? आधार कार्ड कैसे बनवाए ?
  • आधार कार्ड एक विशिष्ट पहचान पत्र है जो भारतीय लोगों के लिए भारत सरकार (indian govarnment) द्वारा शुरू की गई एक नई योजना है, जो भारत में रहने वाले प्रत्येक व्यक्ति को अपनी पहचान के काम आएगी की यह व्यक्ति भारत का नागरिक है ।
  • इस योजना को सफल बनाने के लिए, इसकी जिम्मेदारी भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण [ Unique Identification Authority of India(UIDAI)] को सौंपी गई है, जिसका काम आधार संख्या और आधार पहचान पत्र को बनाना और संभालना है।
  • आधार कार्ड ( Aadhar Card ) बनाना बहुत जरूरी है, जो लोग Aadhar Card नया बनाना चाहते हैं, वे इसे बिल्कुल मुफ्त में बना सकते हैं। हर ब्लॉक में आधार कार्ड बनाने के लिए केंद्र बनाये गए है , या भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण UIDAI, Mera Aadhar Meri Pahechaan E Aaadhar Card Download Online, Update / Correction in Your Aadhaar Card सेवाए प्रदान कर रहा है।
  • अगर आप नया आधार कार्ड बनाना चाहते है तो आप जहा अपने यहाँ के आधार केंद्र पर जाये और आप आधार कार्ड बनाने के जो डॉक्यूमेंट है उन्हें दे ध्यान रहे कि आप आधार कार्ड नया बनवा रहे है नहीं तो आपका आधार कार्ड नहीं बनेगा , नया आधार कार्ड बनवाने पर नया आधार कार्ड आपके  दिए गए पते पर 20-40 दिनों के भीतर पहुंच जाता है।
  • अगर आपके आधार कार्ड में कोई गलती हो गयी है, तो आप इसे बहुत आराम से बदल सकते हैं। इसके लिए आप अपने ब्लाक के आधार कार्ड केंद्र पर जाये या आप निचे दिए गए Update Aadhar Card online के आगे दिए  update now  लिंक पर जाये और आप सही डिटेल्स भरकर अपने अधार कार्ड में सुधार कर सकते है, सुधार करने के बाद भी आपको आधार केंद्र पर भेजा जा सकता है। इसके लिए आपको बहुत कम मूल्य चुकाना होगा। बाकि लिंक में आपको कही नहीं जाना पड़ेगा आप आसानी से आपने मोबाइल या कंप्यूटर से कर सकते है । 
  • निचे दिए गए लिंक के द्वारा जाने पर केवल आपको आधार सुधार के लिए पैसा देना पड़ सकते है, बाकि लिंक में नहीं देना पड़ेगा। 
  • अगर आप इसके बारे में आधिक जानना चाहते है तो आप आधार कार्ड के Official Website Unique Identification Authority of India(UIDAI) पर जाये । 


Aadhar Card (Mera Aadhar Meri Pehchaan)

all useful importent links

 

Update Adhar Card Update Now
Download E Aadhar Card Download Now
Find Enrollment ID or Aadhar Card No Find now
Check Aadhar Card stutas Check Now
Official Website Go Now